DELHI. ऑस्ट्रेलिया में चल रह टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं। आज 20 अक्टूबर को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सुबह 9 बजे से मैच खेला जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला नामीबिया और यूएई के बीच दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला लिया है। ग्रुप-ए में दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पहले बेटिंग करने मैदान पर उतरे।
दोनों टीमें
- टीम श्रीलंका- दासुन शनाका (कैप्टन), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस , धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, , चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा,दनुष्का गुणतिलका, जेफरी वेंडरसे, वानिंदु हसरंगा,दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन।
नामीबिया-यूएई
टीम नामीबिया और यूएई के बीच दोपहर 1:30 बजे गीलॉन्ग में मैच खेला जाएगा।
दोनों टीमें
टीम नामीबिया- गेरहार्ड इरास्मस (कैप्टन), माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड,बेन शिकोंगो,जेन फ्रिलिंक,डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन,जेन ग्रीन और बर्नार्ड शॉल्ट्ज ।
टीम यूएई- चुंदंगापॉयल रिजवान (कैप्टन), वृत्या अरविंद , काशिफ दाउद, मुहम्मद वसीम, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जहूर खान, चिराग सूरी, आर्यन लकड़ा, बासिल हमीद और जुनैद सिद्दीकी।
कब और कहां देखें मैच
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर टीम नामीबिया और यूएई का मैच टीवी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा दर्शक डिजनी हॉट स्टॉर पर भी मैच देख सकते है।